हिमाचल अपडेट , उप-तहसील जोल के तहत सोहारी रोड पर चलती कार में अचानक धुआं उठने के बाद उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। कार में सवार भाई-बहन बाल-बाल बच गए हैं। यह हादसा गांव सोहारी के पास हुआ। हालांकि, कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक गांव पतेहड़ से ग्राम पंचायत टकोली के गांव बेहलां में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद भाई-बहन कार में लौट रहे थे कि रविवार रात को सोहारी के पास पहुंचने पर करीब 12:30 बजे अचानक उसमें आग लग गई। गाड़ी के अगले हिस्से से धुआं उठने लगा। इसके बाद कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया। देखते ही देखते कार में आग फैल गई और वह तरह से आग की भेंट चढ़ गई। इसके बाद पुलिस चौकी जोल को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस चौकी जोल के प्रभारी रूप सिंह और उनकी टीम पहुंची। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। कार में आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है।