हिमाचल अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के चंबा में भरमौर-पठानकोट हाईवे पर दुर्गेठी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में एक घायल हो गया। मृतक की पहचान दाऊद पुत्र युसुफ मोहल्ला हरदासपुरा के रूप में हुई है। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने रावी नदी के तट में उतरकर घायल को पहले सड़क, फिर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही अस्पताल में पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि दुर्गेठी में वाहन हादसे में एक की मौत हुई है। जबकि, हादसे में दूसरा सवार चोटिल हुआ है। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Author: Kullu Update
Post Views: 30