कुल्लू अपडेट ,जिला कुल्लू के कुल्लू खंड के कोलीबेहड़ में एक युवक तेजधार हथियार से हमला कर युवक लहूलुहान हो गया। हमले में युवक के सिर और कान में गहरी चोटें आई है। यह घटना शनिवार रात की है। घायल युवक शाट गांव का रहने वाला है। 22 वर्षीय साहिल कोलीबेहड़ में रिश्तेदार के घर आया था। और शनिवार रात को उस पर एक युवक ने तेजधार हथियार से वार किया है। जिससे वह घायल हो गया है। उसके सिर और कान में चोटें आई हैं। वार करने वाला युवक फरार हो गया । रात को साहिल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया था और यही इसका उपचार हो रहा है।पिता कुशल वर्मा ने कहा कि उनका 22 वर्षीय बेटा साहिल कोलीबेहड़ में रिश्तेदार के घर आया था। उन्होंने कहा कि मुझे कॉल आ रही है कि समझौता कर लो पर मै नहीं करूँगा। पुलिस प्रशासन से अपील कि जल्द से जल्द मेरे बेटे पर हमला करने वाले युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएँ।