कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू मुख्यालय में सरवरी में भूतनाथ पुल के पास 16 जुलाई को सेल्फी लेने के लिए नदी किनारे उतरे उत्तर प्रदेश के निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद मोनिस का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है और लापता युवक की तलाश के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया है। मंगलवार को युवक की तलाश के लिए गोताखोर की सहायता ली गई और दिनभर भूतनाथ पुल के समीप एवं अन्य जगहों पर लापता युवक की तलाश की गई, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। लापता युवक के परिजन तलाश में नदी किनारे खाक छान रहे हैं। बीबीएमबी प्रबंधन से आई गोताखोर टीम के प्रबंधक हेमराज ने बताया कि पानी का बहाव तेज है, जिसके चलते लापता युवक को तलाश करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गोताखोर जगह-जगह पर लापता युवक की तलाश कर रहे हैं लेकिन पानी का तेज बहाव बाधा पैदा कर रहा है।

Author: Kullu Update
Post Views: 352



