टेक अपडेट ,मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद दो फोन के बीच फाइल ट्रांसफर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं होगी। आप सीधे अपने व्हाट्सएप के जरिए ही बड़ी-से-बड़ी फाइल को ट्रांसफर कर सकेंगे। WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने दी है। यह ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे एपल का एयरड्रॉप और गूगल का नियरबाई शेयर काम करता है। इस फीचर के आने के बाद वीडियो, फोटो और अन्य फाइल को एक से दूसरी डिवाइस में शेयर किया जा सकेगा। कहा जा रहा है कि पहले यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा उसके बाद आईओएस के लिए इसे रिलीज किया जाएगा। फाइल को शेयर करने के लिए एक स्कैनर मिलेगा जिसे स्कैन करने के बाद दोनों फोन आपस में पेयर हो जाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगी।