Search
Close this search box.

काठमांडू में सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त ,18 की मौत एक घायल

देश -दुनिया , नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर उड़ान भरते समय सौर्य एयरलाइंस का विमान, 9एन-एएमई (सीआरजे 200) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। पोखरा जा रहे विमान में 19 लोग सवार थे। विमान के पायलट 37 वर्षीय मनीष शाक्य को मलबे से बचाया गया और इलाज के लिए सिनामंगल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। टीआईए के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने द हिमालयन को बताया, विमान एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारियों को ले जा रहा था। क्रैश होने के बाद विमान से धुआं निकलता देखा गया. बचाव कार्य के लिए पुलिस कर्मियों और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। एयरलाइन को भारत के कुबेर ग्रुप ने 2019 में 630 मिलियन नेपाली रुपये में अधिग्रहित किया था। 2021 में, ऐसी खबरें थीं कि एयरलाइन खुद को कुबेर एयरलाइंस के रूप में पुनः ब्रांड करेगी, लेकिन इसे रोक दिया गया

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज