स्पोर्ट्स अपडेट ,भारत ने मंगलवार को नेपाल के खिलाफ महिला एशिया कप 2024 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। मैच के बाद इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह नेपाल के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी के लिए क्यों नहीं उतरीं।
मंधाना के नेतृत्व में भारत ने खेला तीसरा मैच :- दरअसल, भारतीय टीम ने यह मुकाबला स्मृति मंधाना के नेतृत्व में खेला। इस मैच में हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया था। मंधाना की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में मंधाना बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं। उन्होंने बताया कि वह मध्यक्रम को मौका देना चाहती थीं।
मंधाना का बयान :-मैच के बाद मंधाना ने कहा, “एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आपको ऐसे बहुत कम मैच मिलते हैं, जिनमें आपको बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ती। बाकी सभी बल्लेबाजों के लिए खेल के समय की बहुत जरूरत थी। पिछले मैचों में मध्यक्रम ने बल्लेबाजी नहीं की है। परिस्थितियां अलग थीं और खेल के समय का होना हमेशा अच्छा होता है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी मध्यक्रम को समय नहीं मिला, इसलिए अच्छा हुआ कि वे बीच में कुछ समय बिता पाए।”
भारत-पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई :- ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। दोनों टीमें इस ग्रुप में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं। भारत ने ग्रुप स्टेज पर लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान को सिर्फ दो मुकाबलों में जीत मिली। भारत के खाते में अब छह अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +3.615 है। वहीं, पाकिस्तान के खाते में चार अंक और नेट रनरेट +1.102 है।
मैच में क्या हुआ :- दांबुला के रणगिरि दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शेफाली वर्मा (81) और दयालन हेमलता (47) की 122 रनों की विशाल साझेदारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में नेपाल 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी। दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। भारत ने यह मैच 82 रनों से जीत लिया।