कुल्लू अपडेट ,कुल्लू जिले से दिल्ली के लिए चलने वाली वोल्वो बसों में प्लम और नाशपाती ढोई जा रही है। अंधेरे में वोल्वो बसों में रायसन से लेकर भुंतर तक प्लम और नाशपाती के छोटे कार्टन लोड कर दिल्ली पहुंचाए जा रहे हैं। जिले के ट्रक ऑपरेटरों ने नियमों को ताक पर रखने वाले वोल्वो बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसी के तहत कुल्लू पुलिस और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों द्वारा बबेली में नाका लगाया गया। नाकाबंदी के दौरान वोल्वों बसों की जाँच की गयी और बसों से नाशपाती और सब्जियों के कार्टन मिले। जिस पर कुल्लू पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर वॉल्वो बसों का चलान काटा। ट्रक ऑपरेटर यूनियन के उपाध्यक्ष विशाल सूद ने बताया की इस तरह से वॉल्वो बसों में कार्टन ढोए जाने से उनकी रोजीरोटी प्रभावित हो रही है। उन्होने कहा की ट्रक ऑपरेटर सब तरह के टैक्स भरकर अपने ट्रक चला रहे है। यदि यात्रियों वाली गाड़ियों को मालवाहक बना देंगे तो उनको अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ेगी। उन्होने स्थानीय प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाये और। निजी वॉल्वो बसों में नाशपाती और प्लम ढोने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये