कुल्लू अपडेट, जिला कुल्लू की सब्जी मंडियों में नाशपाती के दाम बागवानों को अच्छे मिल रहे है और बागवानों के चेहरे खिल उठे है। दो सप्ताह पहले नाशपाती की कीमत में भारी गिरावट आने से बागवानों को आर्थिक नुकसान-झेलना पड़ा था लेकिन बुधवार को नाशपाती बंदरोल सब्जी मंडी में 60 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिकी, जिससे बागवानों को राहत मिली है।रविवार को बंदरोल सब्जी मंडी में ए श्रेणी की नाशपाती की 67 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बोली लगी थी।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,997