Search
Close this search box.

26 जुलाई को मनाया जाएगा कारगिल दिवस, लेजर शो से किया जाएगा शहीदों की पत्नियों को सम्मानित

देश दुनिया, पूरा देश 26 जुलाई को कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे है। कारगिल युद्ध के शहीदों को देश शत-शत नमन कर रहा है। शहीदों की कुर्बानी को याद किया जा रहा है। 26 जुलाई को 25 साल पहले भारत के शेरों ने पाकिस्तानी सेना को खदेड़ कर भगाया था। कारगिल दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल में मौजूद रहेंगे।

कारगिल दिवस के मौके पर कारगील युद्ध में शहीद हुए हवलदार सुरेंद्र सिंह की पत्नी को जवान की बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाएगा। देश के वीर जवानों ने अपनी मिट्टी और भारत मां की रक्षा के लिए शरहद पर खून की नदी बहा देते हैं, उन वीर सपूतों को संपूर्ण देश ऋणी होता है। चाहकर भी इन वीर सपूतों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता।
आज से कारगिल में देशभक्ति जवानों के सिर चढ़कर बोलेगा। बॉर्डर पर भारतीय सेना के बहादुर जान की कुर्बानी देने वाले सपूतों को अनोखे अंदाज में याद करेंगे। कारगिल युद्ध के अवसर पर तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कई नायकों के साथ बलिदानियों के परिजन भी पहुंचे हैं। इस मौके पर पूरा द्रास भारत माता की जय के नारों से गूंज रहा है।
कारगिल में अपने लहू के कतरे से भारत माता को वीरों ने किया सलाम
कारगिल इस देश की वो धरती है, जहां भारत मां के दूतों ने अपने लहू के कतरे से अपनी मां, अपनी मिट्टी को सलामी दी थी। कारगिल के युद्ध में भारत के 527 सपूतों ने अपने प्राण की आहुति दी थी। 1999 में कारगिल का युद्ध पाकिस्तान के साथ हुआ था।

फूलों से सजाया जा रहा कारगिल वॉर मेमोरियल
कारगिल वॉर मेमोरियल को फूलों से सजाया जा रहा है। इतना ही नहीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्प वर्षा भी किए गए। श्रीनगर से कारगिल के द्रास की 160 किलोमीटर की दूरी को दौड़ कर तय करने वाली सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल बर्षा राय ने कारगिल वार मेमोरियल पर सलामी दी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज