Search
Close this search box.

नवम्बर में बीड़ बिलिंग में आयोजित होंगे क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप

हिमाचल अपडेट ,हिमाचल सरकार और बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सहयोग से 2015 के बाद एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप होने जा रहा है। प्रदेश की सुक्खू सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत इसी साल नवम्बर महीने में जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का भारत को मौका मिला है। वर्ल्ड कप का आयोजन 2 नवम्बर से 9 नवम्बर के बीच किया जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप के लिए कई देशों ने पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन के समक्ष आवेदन किया था। इसमें वर्ष 2023 में भारत के बीड़ बिलिंग में हिमाचल सरकार, बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप और पैराग्लाइडिंग क्रॉस कंट्री प्री वर्ल्ड कप के सफल आयोजन को देखते हुए पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन ने 2024 के लिए भारत को वर्ल्ड कप की हरी झंडी दी है। इसका आयोजन बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन करेगी। ‌उल्लेखनीय है कि 2023 में 1 साल में ही बीड़ बिलिंग में हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के सहयोग से पहली बार 2 प्री वर्ल्ड कप आयोजित किए गए थे।

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024 बीड़ बिलिंग की ऑफिशियल वैबसाइट को बुधवार को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लॉन्च किया। इस साइट में इस इवैंट से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है। इस दौरान हिमाचल पैराग्लाइडिंग फैस्टीवल की भी घोषणा की गई। इस मौके पर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने मुख्यमंत्री को इस वर्ल्ड कप की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पर्यटन विभाग के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली और मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल का भी आभार प्रकट किया। अनुराग शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप का आयोजन प्रदेश के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज