हिमाचल अपडेट ,लाहौल स्पीति से विधायक अनुराधा राणा पूरी तरह से धरातल पर कार्य कर रही है। उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के माध्यम से भी विभिन्न जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जाती है। उन्होने फेसबुक के माध्यम से बताया है की BRO के चीफ इंजीनियर नवीन कुमार जी से ग्रंफू-सुमदो सड़क मार्ग पर हुरलिंग गांव से संबंधित समस्या पर प्रतिनिधिमंडल संग मुलाकात की | इसके अलावा लियो बाय पास, तांदी-किलाड, कोकसर-छतडू बाई पास, सिस्सू सेल्फी पॉइंट,पागल नाला,तेलिंग नाला से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और BRO से जनहित में पूर्ण सहयोग व कार्योँ में तेज़ी लाने के लिए आग्रह किया जिसके लिए उन्होंने पूर्णता आश्वस्त भी किया |



Author: Kullu Update
Post Views: 119



