Search
Close this search box.

संजू सेमसन हो सकते है प्लेइंग 11 में शामिल ,जानिए किस खिलाडी को रहना होगा बाहर

स्पोर्ट्स अपडेट भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के लिए भारतीय टीम अपने नए हेड कोच और नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ जमकर तैयारियां कर रही हैं। पहले टी20 में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में किसकी एंट्री होगी यह अभी तय नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन प्लेइंग 11 में शामिल किए जाएंगे। संजू को जगह देने के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर यशस्वी जायसवाल अंतिम तीन मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे थे। इन तीनों मैच में यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाए थे। वह दौरे पर भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

दरअसल, भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने नए प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। वह आईपीएल में भी ऐसा करते हुए कई बार नजर आ चुके हैं। गंभीर भी जानते हैं कि संजू सैमसन कितने बड़े मैच विनर हैं। उन्हें जब भी मौका मिला उन्होंने खुद को साबित भी किया है। फैंस के बीच भी संजू का जबरदस्त क्रेज है ऐसे में गुरू गंभीर पहले टी20 मुकाबले में संजू को यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल कर सकते हैं।

नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी भारतीय टीम
संजू सैमसन की अगर एंट्री टीम के प्लेइंग 11 में होती है तो भारतीय टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरते हुए नजर आ सकती है। जायसवाल के बाहर रहने पर भारतीय टीम शुभमन गिल और ऋषभ पंत को ओपनिंग करने का मौका दे सकती है। ऐसे में फैंस को ऋषभ पंत और संजू सैमसन एक साथ प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिख सकते हैं। आपको बता दें कि संजू सैमसन भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का भी हिस्सा थे। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत पर अपना भरोसा दिखाया था।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज