कुल्लू अपडेट ,मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे पर बाहनु के समीप शुक्रवार सुबह एक निजी बस पलटकर सड़क से नीचे ब्यास नदी किनारे गिर गई। हादसे में करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी माैके पर पहुंची। हादसा तकनीकी कारणों की वजह से हुआ है । थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने बताया की मनाली में जो बस हादसा हुआ था उसमें 12 लोग सवार थे जिसमें 4 लोगों को मामूली चोटे आयी थी जो की घटनास्थल से अपने घर चले गए वहीं आठ अन्य लोगों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल मनाली पहुंचाया गया। वहां से एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक की थी उनको क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया। उन्होने बताया की सबको हलकी चोटें लगी है और सभी की हालत स्थिर है।