कुल्लू अपडेट मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे पर बाहनु के समीप शुक्रवार सुबह एक निजी बस पलटकर सड़क से नीचे ब्यास नदी किनारे गिर गई। हादसे में करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी माैके पर पहुंची। हादसा तकनीकी कारणों की वजह से हुआ है । थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौर ने घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना। उन्होने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है की आज सुबह मनाली से पठानकोट जा रही निजी बस बाहनु पुल (मनाली) के पास दुर्घटना का शिकार हो गई, दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, आज हरिहर अस्पताल, सिविल अस्पताल व मिशन अस्पताल मनाली में पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना और फ़ौरी राहत के तौर पर सभी घायलों को तीन हज़ार रूपये कि राशि सरकार की ओर से प्रदान की, घायल यात्रियों की सरकार और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी, हम सभी घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैँ।