टेक अपडेट ,Google Pixel 9 सीरीज की लॉन्चिंग नजदीक आ रही है। हर दिन नए लीक रिपोर्ट भी सामने आ रही है। आमतौर पर गूगल पिक्सल सीरीज के तहत दो ही फोन लॉन्च करता है लेकिन इस बार खबर है कि पिक्सल 9 सीरीज के तहत चार नए फोन लॉन्च होंगे।
एक नई लीक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इस बार चार पिक्सल फोन लॉन्च करेगा जिनमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल है। यह भी खबर है कि Pixel 9 Pro Fold को इस बार भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा।
पिक्सल 9 सीरीज को लेकर एक वीडियो भी लीक हुआ है जिसमें Pixel 9 Pro XL के फर्स्ट लुक को देखा जा सकता है। नए मॉडल के साथ ब्लैक और ग्लॉसी फिनिश है। Pixel 9 Pro XL के कॉर्नर राउंड होंगे जो कि पहले से आईफोन में हैं।
Pixel 9 Pro XL के साथ कैमरे की डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा। नया कैमरा बार मैटे फिनिश के साथ आएगा। इसके अलावा कहा जा रहा है कि Pixel 9 XL , Pixel 8 Pro के मुकाबले बड़ा होगा।