कुल्लू अपडेट कुल्लू जिला को देवभूमि के नाम से जाना जाता है यहां पर कोई ना कोई त्यौहार देवी देवता को समर्पित है। ऐसे में लगवैली के बागन में देवता अजय पाल को समर्पित शाउन मेला इस बार धूमधाम से मनाया जा रहा है। युवक मंडल के प्रधान हरि चंद और करदार आलम चंद तथा देवता कमेटी के प्रधान शेर सिंह ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी देव परंपरा के साथ रात्रि और दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें कुल्लू जिला के उभरते कलाकार मेले में पधारे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे । देवता अजय पाल के करदार आलम चंद ने बताया कि 10 अगस्त को देवता अजय पाल अपने भंडार के लिए प्रस्थान करेंगे और 11 तारीख को मेले में शरीक हुए सभी श्रद्धालुओं को खीर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसका आयोजन देवता अजय पाल मेला कमेटी करेगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अजय पाल युवक मंडल करेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि 10, 11 अगस्त को बागन में आकर जहां देवता अजय पाल के दर्शन कर आशीर्वाद लें वह मेले की शोभा बढ़ाएं।