हिमाचल अपडेट ,लाहौल स्पीति से विधायक अनुराधा राणा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री जीएस बाली की जयंती पर शाशुर गौंपा में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के माध्यम से बताया है की पूर्व केबिनेट मंत्री ,स्व श्री जी एस बाली जी की 70 वीं जयंती पर ,शाशुर गौंपा में पार्टी के कार्यकर्ताओं ज़िला परिषद चेयरमेन वीना , ज़िला परिषद सदस्य लारजे दौरजे , बी डी सी सदस्य टशी केसंग , युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजीत , अमर सिंह ,तेंजिन ,वांज्ञाल , जांगपो , दौरजे एंव अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Author: Kullu Update
Post Views: 34