Search
Close this search box.

दक्षिण पूर्वी एशिया के देश लाओस ने रामलला पर जारी किया डाक टिकट

देश दुनिया , दक्षिण पूर्वी एशिया के देश लाओस ने अयोध्या के श्री रामलला पर एक डाक टिकट जारी किया है. लाओस ने न सिर्फ रामलला बल्कि महात्मा बुद्ध की भी पोस्टल स्टैंप रिलीज की है. इस बात की सूचना भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर दी है. इसी के साथ लाओ पीडीआर (लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक) ने अयोध्या यह टिकट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. जयंशकर लाओस की यात्रा पर हैं और इसी दौरान यह ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि रामायण और बौद्ध धर्म के हमारे साझा सांस्कृतिक खजाने का जश्न मनाते हुए एक विशेष टिकट सेट लॉन्च किया गया. जयशंकर आसियान-भारत मंत्रीस्तरीय सम्मेलन, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के विदेश मंत्रियों की बैठक और आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक के लिए वियनतिएन की यात्रा पर हैं. बता दें कि बौद्ध धर्म के चलते सदियों से भारत और लाओस के बीच अच्छे संबंध हैं. भगवान राम के बाल रूप को दिखाने वाली श्री राम लला की मूर्ति अयोध्या में राम मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है. काले पत्थर से बनी यह प्रतिमा 51 इंच ऊंची है और इसे 22 जनवरी, 2024 को मंदिर के गर्भगृह में शान और शौकत के साथ स्थापित किया गया था.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज