Search
Close this search box.

भारत ने 7 विकेट से जीता मुकाबला, सीरीज में 2-0 से बढ़त

स्पोर्ट्स अपडेट ,भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भी भारत ने जीत हासिल की। दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया। इसी के साथ ये भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

दूसरे टी20 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बनाए। हालांकि बारिश की वजह से भारत को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने यह टारगेट 6.3 ओवर में चेज कर लिया और डीएलएस मेथड के चलते 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।

तीसरे टी20 में इज्जत बचाने उतरेंगे श्रीलंका के खिलाड़ी :- अब 30 जुलाई को होने वााले तीसरे मैच में श्रीलंकाई टीम अपनी इज्जत बचाने उतरेगी। भारत ने 27 जुलाई को हुए पहले मैच में 43 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए महीशा पथिराना, वानिंदु हसरंगा और मथीशा तीक्ष्णा ने 1-1 विकेट झटके।

बारिश ने मैच में डाला खलल :- टीम इंडिया के पास 162 रनों का लक्ष्य था, लेकिन बारिश के कारण लक्ष्य को संशोधित किया गया। इसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 8 ओवर में 78 रनों का लक्ष्य मिला। इसके बाद यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बनाए। भारतीय टीम को दूसरा झटका 51 रनों के स्कोर पर लगा, जब सूर्यकुमार यादव मशीथा पथिराना की गेंद पर पवैलियन लौटे, लेकिन तब तक टीम इंडिया की जीत तकरीबन सुनिश्चित हो चुकी थी।

हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों में बनाए 22 रन :- इसके बाद भारतीय टीम को तीसरा झटका यशस्वी जयसवाल के रूप में लगा। यशस्वी जयसवाल 15 गेंदों पर 30 रन बनाकर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर आउट हुए। जब यशस्वी जयसवाल आउट हुए तो उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 65 रन था, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को जीत के लिए महज 13 रनों की दरकार थी। फिर हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाकर गेम को फिनिश किया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज