आस्था अपडेट ,देवों के देव महादेव को समर्पित सावन के माह की शुरुआत 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से हो चुकी है। ऐसे में इस पूरे माह लोग पूजा-पाठ के साथ भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। वहीं इसके अलावा शास्त्रों में सावन सोमवार को किए जाने वाले कुछ उपायों का भी जिक्र है, जिसे करने से व्यक्ति को लंबी उम्र से लेकर संतान प्राप्ति तक हो सकती है। मान्यता है कि सावन माह में शिव जी धरती पर विचरण करते हैं और इस दौरान की गई पूजा अर्चना सीधे उन तक पहुंचती है। यही वजह है कि सावन में शिव भक्त अपने आराध्य को खुश करने के लिए तरह-तरह के जतन और उपाय के साथ-साथ उनको प्रिय चीजें उन्हें अर्पित करते हैं। उन्हीं में से कुछ पत्ते ऐसे भी हैं जिन्हें शिवलिंग पर अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। वहीं कल यानी 29 जुलाई 2024 दिन सोमवार को सावन महीने का दूसरा सोमवार है। ऐसे में पूजा के दौरान शिवलिंग पर आप उन पत्तों को अर्पित कर सकते हैं।
सावन सोमवार पर शिवलिंग पर जरूर अर्पित करें ये पत्ते
बेलपत्र :- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भोलेनाथ को बेलपत्र बहुत ही अधिक प्रिय है। कहा जाता है कि इसके बिना शिव जी की पूजा अधूरी मानी जाती है, लेकिन इसके अलावा भी कई और पत्तियां है जिसके बिना शंकर जी की पूजा अधूरी होती है।
शमी की पत्तियां :- शमी की पत्तियां भी भोलेनाथ को अत्यधिक प्रिय है इसलिए हमेशा शंकर जी की पूजा में शमी की पत्तियां जरूर शामिल करनी चाहिए।
पीपल के पत्ते :- भगवान शिव की पूजा में पीपल के पत्तों का भी खास महत्व होता है। ऐसे में सावन में भोले की पूजा के दौरान पीपल के पत्तों को भी शामिल करें।
धतूरे की पत्तियां :- ये बात तो हर कोई जानता है कि महादेव को धतूरा कितना पसंद है। ऐसे में अगर सावन माह में इसकी पत्तियां, फूल और फल सब कुछ शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो शिव जी प्रसन्न होते हैं।
दूर्वा की पत्तियां :- दूर्वा से भी भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है। इसे सावन में शिवलिंग पर अर्पित करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और लंबी उम्र का आशीर्वाद देते हैं।
बांस की पत्तियां :- शिव पुराण में बताया गया है कि भगवान शंकर की पूजा में बांस की पत्तियों का अधिक महत्व होता है। इसे अर्पित करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है।
आकंड़े की पत्तियां :- आकंड़े के फूल के साथ ही इसकी पत्तियां भी महादेव को बेहद प्रिय है।
भांग की पत्तियां :- भांग की पत्तियां भी भोले को सावन में अर्पित करनी चाहिए।