नौकरी अपडेट ,झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों पर 170 वैकेंसी जारी की है और वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आज 29 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पद के लिए जेपीएससी ने पहले ही नोटिफिकेशन (JPSC Recruitment 2024) जारी कर दिया था, जिसमें ये बताया गया था कि आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी.
योग्यता :- उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, संबंधित विषयों में ऑनर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल या केमिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा मापने की कटऑफ डेट 1 अगस्त, 2024 है. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया :- इन रिक्तियों पर भर्ती के लिए पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी. बता दें कि जब वैकेंसी की संख्या से आवेदन कर्ताओं की संख्या जब 10 गुना ज्याद होती है ता प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है. अगर दस गुना से कम होती है तो सीधे मुख्य परीक्षा होगी. प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. प्री और मेन्स के बाद इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
ऐसे करें आवेदन :-
जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होम पेज पर, ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें
घोषित रिक्तियों के लिए पंजीकरण करें
पंजीकरण के बाद, अपने खाते में लॉगिन करें
विवरण जमा करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें