Search
Close this search box.

पुनन से गाड़ाडीम सड़क आपदा के एक बर्ष बीत जाने के बाद भी बंद,सरकार के खिलाफ लोकेन्द्र ने दिया धरना

कुल्लू अपडेट,आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने विभाग व प्रशासन को देय समय सीमा के समाप्त होने के बावजूद अभी तक पुनन से गाड़ाडीम सड़क आपदा के एक बर्ष बीत जाने के बाद बंद है । सड़क को सुचारू रूप से खोलने का कार्य पुन: शुरू नहीं किया जा सका है। सरकार व प्रशासन द्वारा जानबूझ कर इस जनहित के अति महत्वपूर्ण कार्य की अनदेखी की जा रही है। आज सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट आनी में प्रशासन/विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर अपनी माँगों को दोहराया। विभाग द्वारा बंद सडक कार्य को पुन: खोलने का आश्वासन दिया गया है। आशा है कि जनहित के कार्यों को सरकार प्राथमिकता के साथ पूरा करने का भरसक प्रयास करेगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज