कुल्लू अपडेट ,कुल्लू पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि पुलिस थाना भुंतर में सुजान सिंह पाल निवासी गांव माहुन डाकघर गढसा तहसील भुंतर जिला कुल्लू की लिखित शिकायत पर धारा 196, 238, 3(5) BNS व धारा 11 पशु अतिचार अधिनियम व धारा 3 गौ वध हत्या निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। सुजान सिंह पाल ने अपने ब्यान में बतलाया कि उसके निर्माणाधीन मकान माहुन में जम्मू कश्मीर राज्य के लेबर का काम करने वाले 06 व्यक्ति क्रमशः शकिल अहमद, खदान हुसैन, मुहम्मद असलम, आसिफ हुसैन व खादिम हुसैन व आरिफ हुसैन रह रहे हैं। पिछले कल समय करीब 10 बजे से 10.30 बजे रात को मकान से कुछ काटने की आवाज आ रही थी। परन्तु वह डर के कारण उनके कमरे में प्रवेश न कर सका। जब आज वह उनके कमरे में गया तो वहां पर माँस का टुकडा पाया गया परन्तु सभी व्यक्ति उस कमरे को छोड़कर भाग चुके थे। उसने यह भी बतलाया कि चार-पांच दिन पहले एक आवारा गाय व उसकी छोटी बछड़ी सड़क पर घुमते हुये नजर आये थे जो आज गाय अकेली ही इधर-उधर घुम रही थी तथा बछड़ी कहीं भी नजर नहीं आ रही थी तथा उसे शक है कि उस गाय की बछड़ी की काटकर हत्या उसके निर्माणाधीन मकान में रह रहे जम्मू कश्मीर के व्यक्तियों द्वारा की गई है।एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने भी घटना स्थल पर पहुंचे थे.पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते उपरोक्तसभी आरोपियों को निरुद्ध किया गया है।। अभियोग में आगामी जाँच जारी है।वही घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की टीम पहुंची और पंचायत के सदस्यों,ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठी है। देखिये घटना को लेकर क्या कह रहे है अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में प्रेसवार्ता कि और कहा कि गत रात्रि बंजार विधानसभा के गड़सा घाटी से सात किलोमीटर दूर माहुन गांव में रहने वाले कश्मीरी युबको ने एक गाय की हत्या की है और उसको काटा है। सुबह मकान मालिक को जैसे ही इस घटना की सुचना मिली तो उन्होंने इस सब की सुचना अन्य गाँव वालो को दी। उसके बाद उन्होंने इस घटना के बारे में पुलिस को अवगत करवाया उन्होने कहा की इस तरह की वारदात का सभी को विरोध करना चाहिए। उन्होने पुलिस से भी अपील की है की आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि आगे इस तरह की घटनाएं घटित न हो। उन्होने कहा की कुछ दिन पहले सिरमौर जिला के नाहन से भी एक व्यक्ति ने गाय को काट कर उसकी फोटो सोशल में डाली थी। इस तरह के लोगों को कड़ी कारवाही की जानी चाहिए।