Search
Close this search box.

व्यास और सुकेती नदी के संगम स्थल में फंसा था युवक,पुलिस टीम और बचाव दल ने बचाई जान

हिमाचल अपडेट,जिला मंडी के व्यास और सुकेती नदी के संगम स्थल पर फंसे एक युवक को पुलिस ने रैस्क्यू किया है।युवक यहां एक चट्टान पर फंसा हुआ था, जिसे पुलिस टीम और बचाव दल कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। युवक सोमवार रात को ब्यास और सुकेती नदियों के संगम स्थल पर स्थित एक चट्टान पर चला गया। इस बीच नदियों का जलस्तर बढ़ गया और युवक चट्टान पर फंस गया,जिसके चलते उसे रात वहीं गुजारनी पड़ी। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब युवक को चट्टान पर फंसा देखा तो शहरी पुलिस चौकी मंडी को सूचित किया।सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बचाव दल मौके पर पहुंचे और युवक को रैस्क्यू किया।युवक की पहचान अमन पुत्र परमजीत निवासी चंडीगढ़ के रूप में की गई है। युवक ने बताया कि वह यहां अपने किसी दोस्त के पास कामकाज के चलते पिछले कुछ समय से रह रहा है। वह रातभर शहर में घूमता रहता था और जहां ठीक लगे रात को रुक जाता था। पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर मनोज कुमार ने कहा कि युवक से पूरी जानकारी लेकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा। युवक की पहचान अमन पुत्र परमजीत निवासी चंडीगढ़ के रूप में की गई है। युवक ने बताया कि वह यहां अपने किसी दोस्त के पास कामकाज के चलते पिछले कुछ समय से रह रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज