नौकरी अपडेट ,बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कृषि विभाग, सरकार के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी (BHO) पद की विस्तृत परीक्षा अनुसूची जारी कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगी परीक्षा 12 और 13 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होने वाली है – सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक। भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 318 रिक्तियों को भरना है।
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 318 रिक्तियों को भरना है। सामान्य वर्ग के लिए 28 पद, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए 11 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 24 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 30 पद और पिछड़ा वर्ग के लिए 15 पद आरक्षित हैं।
अधिसूचना में एग्जाम डेट की घोषणा के साथ ही एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी भी दी गई है। सूचना के अनुसार आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक हफ्ते पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।