Search
Close this search box.

मनु भाकर और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने जीता पेरिस ओलम्पिक में जीता कांस्य पदक,पीएम मोदी ने दी बधाई

स्पोर्ट्स अपडेट ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
मनु-सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को हराया
भाकर और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया। भाकर स्वतंत्रता के बाद एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था।

राष्ट्रपति ने इतिहास रचने पर मनु को सराहा
राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर लिखा, शूटिंग की मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई! मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने हमें बेहद गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें और सरबजोत सिंह को भविष्य में और अधिक उपलब्धि हासिल करने की शुभकामनाएं देती हूं।

मोदी ने टीमवर्क की सराहना की
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, हमारे निशानेबाजों ने हमें गौरवान्वित करना जारी रखा है। ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत बेहद खुश है।

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ‘मनु भाकर और सरबजोत सिंह को भारत के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपके शानदार टीमवर्क ने देश को गौरवान्वित किया है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने कहा, मनु को एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए विशेष बधाई। पूरा देश अब उनकी हैट्रिक के लिए उम्मीद लगाए है। हम अपने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हैं। ‘गो इंडिया गो’।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज