हिमाचल अपडेट,मंगलवार को सूत्रधार कला संगम कुल्लू की कार्यकारिणी बैठक सूत्रधार भवन सरवरी कुल्लू के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई । ज़िला कुल्लू में वर्ष 1977 से स्थापित संस्था सूत्रधार कला संगम जोकि कला संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के साथ-साथ अनेक वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्यरत हिमाचाल प्रदेश की अग्रणी संस्था के रूप में निरंतर कार्य कर रही है । संस्था के वर्तमान में लगभग 60 के आसपास स्थाई सदस्य हैं । आज की इस कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि संस्था में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाये । इसकी आवश्यकता भी हैं और इसके साथ-साथ समाज के बहुत से लोगों का सूत्रधार को आगे बढ़ने में सदैव योगदान मिलता रहा हैं, उनमें से बहुत से महानुभाव पुरुष, स्त्रियाँ व युवा संस्था के सदस्य बनने के इच्छुक हैं । अत: संस्था द्वारा ये सदस्यता अभियान आरम्भ किया गया हैं, जिसमें 15 वर्ष की आयु से अधिक के महिलाओं व पुरुषों को संस्था की सदस्यता प्रदान की जाएगी । संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस हेतु संस्था की कार्यकारिणी से चार महिला सदस्य सचिव मोनिका सागर, यशोदा शर्मा, मंजू शर्मा व सीमा शर्मा को यह दायित्व सौंपा गया है जोकि सूत्रधार के कार्यालय प्रबन्धक उत्तम चन्द के सहयोग से इसे अमलीजामा पहनाएंगे । इसलिए जनसाधारण व कला प्रेमियों से निवेदन है कि जो भी महानुभाव सूत्रधार कला संगम की सदस्यता ग्रहण करने के इच्छुक है वो संस्था के अपने सूत्रधार भवन सरवरी के कार्यालय में 78765-66647 व 70182-80787 पर सम्पर्क कर सकते हैं । बैठक में संस्था के संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद सहित अध्यक्ष दिनेश सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगिन्दर सिंह, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव प्रदीप कपूर, मोनिका सागर, मंजू शर्मा व हितेश कुमार गोगी, विशेष आमंत्रित सदस्य पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन, सन्नी व संजय, प्रबन्धक उत्तम चन्द व सहयोगी पवन कुमार उपस्थित रहे