कुल्लू अपडेट,पुलिस थाना भुन्तर में पशु के प्रति क्रुरता व गौ वध का मामला सामने आने पर अभियोग दर्ज थाना हुआ था जिसमें पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये 06 आरोपीगणों क्रमशः शकिल अहमद, खदान हुसैन, मुहम्मद असलम, आसिफ हुसैन व खादिम हुसैन व आरिफ हुसैन निवासीगण जम्मू व कश्मीर राज्य को नियमानुसार गिरफ्तार किया था जिन्हे आज दिनांक 30.07.2024 को माननीय अदालत न्यायिक दण्डाधिकारी कुल्लू (L&S) में पेश किया जाकर सभी आरोपीगणों का 04 दिन पुलिस हिरासत रिमान्ड दिनांक 02.08.2024 तक हासिल किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 229