Search
Close this search box.

नियमों की अनदेखी की,पुलिस ने 2500 रुपए का किया चालान,गाड़ी चला रहे ड्राइवर का लाइसैंस भी सस्पैंड

हिमाचल अपडेट ,शिमला में पर्यटकों द्वारा नियमों की अनदेखी की घटना एक बार फिर सामने आई है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की चलती गाड़ी से आधा बाहर लटक कर सोशल मीडिया के लिए रील बना रही है, जबकि गाड़ी की पिछली सीट पर एक लड़का इसे रिकॉर्ड कर रहा है। यह वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया जब हरियाणा के कुछ युवक-युवतियां गाड़ी में शिमला से छराबड़ा की ओर जा रहे थे और एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान युवती के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। शिमला पुलिस ने गाड़ी के मालिक का मोटर वाहन अधिनियम की धारा-184 के तहत 2500 रुपए का चालान किया है। इसके अलावा गाड़ी चला रहे ड्राइवर का लाइसैंस भी सस्पैंड कर दिया गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज