Search
Close this search box.

स्वप्निल कुसाले को रेलवे का तोहफा , पदोन्नति के आदेश जारी , पेरिस ओलंपिक में जीता है कांस्य पदक

स्पोर्ट्स अपडेट ,भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर 3-पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उनकी इस खास उपलब्धि पर सेंट्रल रेलवे ने तोहफा दिया है। वह भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। कुसाले क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे थे।

रेलवे ने दिया स्वप्निल को तोहफा :- भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने पर सेंट्रल रेलवे के खेल प्रकोष्ठ में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इससे पहले वह टिकट कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। शिंदे ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार कुसाले के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा कर रही है। ओलंपिक से लौटने पर उनको सम्मानित किया जाएगा।”

कुसाले ने जीता कांस्य पदक :- कुसाले क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे थे। फाइनल में भी नीलिंग और प्रोन राउंड के बाद स्वप्निल छठे स्थान पर चल रहे थे। स्टैंडिंग पोजिशन में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपने पहले ही ओलंपिक में भारत को पदक दिलाया। कुसाले ने क्वालिफिकेशन राउंड में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 60 शॉट में 590 अंक के साथ शीर्ष आठ निशानेबाजों में स्थान हासिल किया था, जिसमें 38 इनर 10 शामिल हैं। कुसाले के साथ एक और भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर क्वालिफिकेशन राउंड में 589 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहे थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज