Search
Close this search box.

सीएम सुक्खू और डीसी कुल्लू पहुंचे समेज , आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

हिमाचल अपडेट , हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण एक बार फिर से तबाही का मंजर देखने को मिला है। रामपुर के समेज में भी बदल फटने के कारण काफी ज्यादा नुक्सान हुआ जिसमें 36 लोगों के लापता हनी की भी जानकरी मिली है। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने भी घटनास्थल पर पहुँच कर स्तिथि का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूल न्यू कुंदन को अन्य सरकारी भवन में शिफ्ट करने के आदेश दिए गए है। जिलाधीश ने आदेश दिए है कि उपयुक्त स्थान का चयन किया जाए और माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चों को भी अन्य स्कूल शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला क्षेत्र के अधीन आने वाले प्रभावितों और पीड़ितों को अंतरिम फौरी राहत राशि जारी कर दी गई है । उन्होंने कहा कि 1 लाख 25 रुपए की राशि वितरित की गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल करने को तीव्र गति से काम चला है। इस नौके पर एसडीएम निरमंड मनमोहन सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी रामपुर के समीप समेज पहुँचे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और अध्यक्ष 7वे राज्य वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल भी पहुँचे साथ। मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ दल से ली रिपोर्ट।प्रभावित ग्रीनको हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण।
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मुख्यमंत्री को दी विस्तृत जानकारी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज