Search
Close this search box.

रास्ता हो गया था बंद,लाहौल स्पीति पुलिस ने लगभग 80 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया

हिमाचल अपडेट ,लाहौल स्पीति पुलिस लोगों और पर्यटकों की सेवा में हमेशा तत्पर रहती है। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक के माध्यम से जानकारी दी गयी है की उदयपुर से पांगी-किलाड मार्ग (SKTT) पर काडू नाला के पास रोड ब्लॉक होने के कारण मार्ग पर बड़े पत्थर गिर गए थे। जिस पर प्रभारी पुलिस चौकी तिंदी एवं उनकी टीम मोका पर पहुंच कर वाहनों एवं लोगो को सुरक्षित स्थान पर ले आए। बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है पर लगातार पत्थर गिरने के कारण सड़क को साफ करने के काम में देरी हो रही है।तिंदी में लगभग 22 वाहन, जिनमें 8 भारी मोटर वाहन (HMV), 3 टैक्सियाँ और अन्य कैंपर सड़क अवरुद्ध होने के कारण रुके हुए हैं, जिनमें लगभग 80 लोग हैं। पुलिस चौकी तिंदी के सहयोग से इन लोगों को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, रोहन होमस्टे जिनमे कुल 10 कमरों में ठहराया गया है और कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में रुके है।
स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और जिला पुलिस द्वारा नियमित रूप से इन लोगों की खैर-खबर ली जा रही है। जिला पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी की जरूरतें पूरी हों और किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज