Search
Close this search box.

क्लिक करें और देखें 4अगस्त को कुल्लू शहर से सटे किन किन इलाकों में बिजली रहेगी बंद

कुल्लू अपडेट,सहायक विद्युत उपमंडल कुल्लू ने बताया कि नेहरू पार्क के साथ ओरगनिक वेस्ट कोंपोस्टर के लिए ट्रान्स्फोर्मर लगवाने व 11 केवी केबल बिछाने के कार्य हेतु दिनाक 04.08.2024 (रविवार) को 11 केवी सरवरी और 11 केवी लग वेली फीडर पर प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक जुड़ीशियल कॉम्प्लेक्स, ढालपुर नियर शोबला, बीएसएनएल कॉम्प्लेक्स, खोरी रोपा, सरवरी, सुल्तानपुर, लोरन, बस स्टैंड, शीतला माता, फील्ड हॉस्टल, बाबा बालक नाथ, शीशमती, देवधार, शेता फाट, चामुंडानगर, अप्पर मिया बेहर, आईटीआई, जीएम इंडस्ट्री, सारी, भेखली, सारी व धरमोट आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज