हिमाचल अपडेट ,गोवा में हुई राष्ट्रीय सीनियर एवं मास्टर्स किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 94 किलोग्राम मुकाबले में सुंदरनगर के बॉक्सर विक्रांत जग्गा ने कांस्य पदक हासिल कर मंडी व हिमाचल के नाम रोशन किया। गोवा के मापुसा में 24 से 28 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पूरे देश के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने अलग-अलग श्रेणी के मुकाबलों में हिस्सा लिया। इसमें हिमाचल के 30 खिलाडियों ने भाग लिया। विक्रांत जग्गा ने इस जीत का श्रेय अपने कोच हंस राज शर्मा व कृष्ण चंद को दिया है । इससे पहले भी विक्रांत जालंधर में गत वर्ष आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता मुकाबले में अपनी मुक्केबाजी का लोहा मनवा कर कांस्य पदक हासिल कर चुका है। विक्रांत मार्शल आर्ट में भी अपनी महारत रखते है। उन्होंने ढाई साल पूर्व ही बॉक्सिंग की कोचिंग लेना शुरू की थी। उन्हें बचपन से ही बॉक्सर बनने का शोक रहा है । उनके बड़े भाई समेंद्र पाल जग्गा भी बॉक्सिंग कई पदक अपने नाम हासिल कर चुके हैं। विक्रांत हिमाचल सरकार में तहसील कल्याण अधिकारी के पद पर बल्ह में कार्यरत हैं। विक्रांत ने कहा कि प्रदेश का युवा नशे को छोड़ कर खेलों में अपना नाम रोशन करें । कोई भी मुकाम बड़ा नहीं होता, मन में उस मुकाम को पाने की लगन व दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए