कुल्लू अपडेट , कुल्लू में पिछले आपदा के कारण काफी ज्यादा नुक्सान हुआ था। जगह जगह लैंडस्लाइड होने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके बाद से यह उम्मीद जताई जा रही थी की इस वर्ष इस तरह का कोई नुक्सान नहीं होगा परन्तु इस बार भी भारी बारिश के कारण हिमाचल में तबाही का मंजर देखने को मिला। मनाली के गोशाल गांव में भी एक कैंपसाइट चमन लाल , शेर सिंह दीनानाथ मान चद खीमी राम , प्यारे राम , अमर चंद के बागीचे बाढ़ में चले गए और गांव का रोड भी उसमें चला गया है। पूरी व्यास नदी का रुख उसी तरफ है जिसके अन्य घर तथा जमीनों को भी खतरा पैदा हुए हैं। वहां के स्थानीय निवासी सोनू ठाकुर ने बताया की हर साल यहां इस तरह का नुकसान होता परन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। उन्होने बताया की पिछले वर्ष भी उनकी एक प्रॉपर्टी बाहंग में बह गयी थी और इस वर्ष भी इनकी प्रॉपर्टी को खतरा पैदा हो गया है। उन्होने आगे बताया की कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं आये न ही कोई नेता मौके पर पहुंचे। केवल पटवारी ही आये थे। उन्होने प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द उनकी समस्या को हल किया जाये।