Search
Close this search box.

मनाली व मंडी निवासी प्रीणी नाला पुल समीप 882 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

कुल्लूअपडेट, जिला कुल्लू पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है । पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है । इसी अभियान के तहत एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने प्रीणी नाला पुल समीप पुराना ग्रीन टैक्स बैरियर के पास दो व्यक्तियों के कब्जे से 882 ग्राम चरस बरामद की है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ANTF Kullu की टीम ने प्रीणी नाला पुल समीप पुराना ग्रीन टैक्स बैरियर में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी नo HP01K9279 को नियमानुसार चैक किया तो दौराने चैकिंग शिवू राम (40 वर्ष) पुत्र खेम सिंह निवासी गाँव करथाच डाकघर खोलानाला तहसील बालीचौकी जिला मण्डी व भीमी राम (61 वर्ष) पुत्र स्व धर्म दास निवासी 340, वार्ड नo 10 डाकघर छयाल तहसील मनाली, नसोगी के कब्ज़ा से *882 ग्राम चरस/ कैनाबिस* बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों आरोपी शिवू राम व भीमी राम के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 20, 25 व 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“transform”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज