Search
Close this search box.

एक साथ टेलीग्राम ने पेश किए कई सारे फीचर्स , इन-एप वेब ब्राउजर का कर सकेंगे उपयोग

टेक अपडेट ,इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram ने एक साथ कई सारे फीचर्स पेश किए हैं। इनमें से सबसे बड़ा फीचर इन-एप वेब ब्राउजर है यानी Telegram के यूजर्स को वेब ब्राउजिंग के लिए किसी अन्य ब्राउजर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। सीधे Telegram में ही ब्राउजिंग कर सकेंगे।
सबसे खास बात यह है कि Telegram का वेब ब्राउजर कई सारे टैब को सपोर्ट करेगा। बता दें कि टेलीग्राम के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 950 मिलियन के आंकड़े को पार कर गई है। इन सभी फीचर्स की जानकारी Telegram ने अपने एक ब्लॉग में दी है। नए अपडेट के बाद यूजर्स Telegram एप के ब्राउजर को किसी रेगुलर ब्राउजर की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके अलावा दो टैब के बीच में भी आसानी से स्विच कर सकेंगे। टेलीग्राम के ब्राउजर की होस्टिंग द ओपन नेटवर्क (TON) पर है और इसे मोबाइल के अलावा डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Telegram में एक नया टैब सर्च के तौर पर जुड़ा है। इस सर्च बटन से यूजर्स किसी एप को टेलीग्राम के मिनी स्टोर पर सर्च कर सकेंगे। एप के प्रीव्यू के तौर पर वीडियो डेमो और स्क्रीनशॉट दिखेंगे। टेलीग्राम स्टोरीज के साथ एक नया एनिमेटेड वेदर विजेट भी मिलेगा।
Telegram एप में फ्रंट कैमरे से वीडियो स्टोरी रिकॉर्डिंग के दौरान फ्रंट फ्लैश का इस्तेमाल किया जा सकेगा। पहले यह फीचर नहीं था। यह नया अपडेट टेलीग्राम के आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज