कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू में बीते दिन मलाणा में भारी बारिश से बहुत तबाही हुयी और प्रोजेक्ट के डैम से अधिक पानी भरने से डैम से लबालब पानी बहने से बलाधि में प्राथमिक स्कूल बह गया , लोगो के खेत बह गए वही सब्ज़ी मंडी शाट का भवन भी बह गया और मलाणा जाने वाला सड़क मार्ग में कही जगह ध्वस्त हो गया जिसके कारण मलाणा जाने का रास्ता ही बंद पड़ा है और आज एक और आफत लोगो पर पड़ी.मलाणा में अब जिओ ,एयरटेल का टावर डीजल न होने के कारण बंद हो गए है और लोगो से संपर्क नहीं हो पा रहा है.वही पार्वती घाटी की जाँ पंचायत प्रधान वृजेन्द्र शर्मा जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार से मिले और उन्होंने पार्वती घाटी में हुए नुकसान की जानकारी दी और मलाणा के लोगों की समस्याओं को भी बताया।उन्होंने पंकज परमार को कहा की मलाणा में लोगो के पास एक हफ्ते का राशन ही बचा है और साथ में मोबाइल नेटवर्क न होने से अब बात नहीं हो पा रही है क्योकिं टावर का डीज़ल ख़त्म हो गया है और वही कुछ लोगो बीमार भी है और वही पंकज परमार ने तुरंत जिओ और एयरटेल के अधिकारिओं से बात की और निंर्णय किया कि वह अपनी टीम के साथ मलाणा गांव में नेटवर्क बहाल करने के लिए पैदल चंद्रखणी से डीज़ल और बीमार लोगो के लिए जरूरी दवाईयाँ लेकर जायेंगें।