Search
Close this search box.

युवाओं के लिए सुनहरा मौका इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 400 पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें अप्लाई

नौकरी अपडेट , इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अप्रेंटिस के कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, इसलिए वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फटाफट अप्लाई कर दें. आईओसीएल के अप्रेंटिस पद पर आवेदन 2 अगस्त से शुरू हुए थे और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2024 है. जानते हैं इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल

कितने पदों पर होगी भर्ती :- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 400 पदों पर योग्य कैंडीडेट्स की नियुक्ति की जाएगी. ये पद ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन अप्रेंटिस और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – iocl.com. यहां से आप इन भर्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई :- अप्लाई करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. ट्रेड अप्रेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो. साथ ही उसके पास 2 साल का रेग्यूलर फुल टाइम आईटीआई डिप्लोमा भी संबंध फील्ड में होना चाहिए. टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 3 साल का रेग्यूलर डिप्लोमा संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में किया हो. इसी प्रकार ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए कम से कम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

एज लिमिट की बात की जाए तो इन पदों के लिए 18 से 24 साल के कैंडिडेट आवेदन करने के पात्र हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसका डिटेल आपको वेबसाइट से देखना होगा.

कैसे होगा सेलेक्शन :- आईओसीएल के अप्रेंटिस पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा. इस पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड देना होगा. इसके बाद प्री इंगेजमेंट मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का चयन ही अंतिम होगा. यह भी जान लें कि 19 अगस्त को रात 11:55 तक आवेदन किया जा सकता है.

एप्लीकेशन फीस कितनी है :- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिए अप्लाई करने के लिए आपको किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है. सैलरी भी पद के अनुसार मिलेगी. इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक करना होगा.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज