Search
Close this search box.

कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमने जाने वालो के लिए सुनहरा मौका , IRCTC करवाएगा कश्मीर की सैर , जानिए क्या क्या मिलेगी सुविधाएं

लाइफस्टाइल , कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. हर साल लाखों लाखों की संख्या में टूरिस्ट कश्मीर की सैर पर जाते हैं. गर्मियों में खास तौर पर लोग कश्मीर की खूबसूरती. कश्मीर की वादियां देखने जाते हैं. इस मौसम में भी बहुत से लोग कश्मीर घूमने जा रहे हैं. अगर आप भी कर रहे हैं कश्मीर घूमने की प्लानिंग.

तो फिर आपके लिए आईआरसीटीसी लाया है. एक शानदार टूर पैकेज ऑफर जहां आपको कश्मीर की वादियों की सैर कराई जाएगी. और आपको सारी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी. आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में आपको कितना खर्चा आएगा और कैसे बुक कर सकेंगे इस टूर पैकेज को. चलिए आपको बताते हैं.

IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज घूमें यह जगहें
कश्मीर में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं. और यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी एक अच्छी तादाद में टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं. यहां हाउस बोट, ट्रैकिंग और भी बेहतरीन चीजों के शानदार एक्सपीरियंस करने को मिलते हैं. आईआरसीटीसी के कश्मीर टूर पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम है KASHMIR HEAVEN ON EARTH EX TRICHY. SMA48 इस पैकेज का कोड है. कश्मीर टूर पैकेज के अंदर आपको गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, और श्रीनगर जैसी कई खूबसूरत जगहों की सैर करने का मौका मिलेगा.

क्या मिलेंगी सुविधाएं?
आईआरसीटीसी के इस कश्मीर टूर पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त को TRICHY से होगी. बता दें यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इस टूर पैकेज के अंदर आपको आईआरसीटीसी द्वारा कई बेहतरीन सुविधाएं भी दी जाएंगी. इस पैकेज को लेने के बाद आपको किसी प्रकार की भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अंदर आपको रहने के लिए एसी होटल मिलेंगे. खाने पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. तो इसके साथ ही घूमने के लिए भी आपको एक बढ़िया गाड़ी मुहैया करवाई जाएगी.

इतना होगा टोटल खर्चा
आईआरसीटीसी के इस कश्मीर के खर्चे की बात की जाए तो अगर कोई एक व्यक्ति पैकेज को बुक करवाता है. तो उसे 58,000 रुपये किराये के तौर पर देने होंगे. तो वहीं दो लोगों के एक साथ इस पैकेज को लेते हैं. तो उन्हें 52,500 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. इसके अलावा वहीं अगर तीन लोगों के साथ इस पैकेज को बुक करते हैं. तो प्रति व्यक्ति 51,000 रुपये का खर्चा आएगा.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज