हिमाचल अपडेट ,समेज त्रासदी में लापता लोगों के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन का निरीक्षण करने सुन्नी डैम क्षेत्र में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शुक्रवार पहुंचे। एक जुलाई से लेकर आठ जुलाई तक उपायुक्त अनुपम कश्यपएवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी समेज़ क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे। इसके बाद आज जब सुन्नी में निरीक्षण करने पहुंचे तो एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड की टीम के साथ बैठक की।
इस दौरान उपायुक्त अनुपम कश्यप ने अभी तक के सर्च ऑपरेशन की समीक्षा की। इसके साथ ही आगामी दिनों के लिए ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की। उपायुक्त ने टीम को निर्देश दिए है कि जिन भी स्थानों पर लापता लोगों के होने की संभावना हो सकती है, वहां पर तीव्र गति से सर्च ऑपरेशन चलाया जाए। उन्होंने बेहतरीन कार्य कर रही सर्च ऑपरेशन टीम का हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन टीम को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एसडीएम शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
पांच शव मिले :- सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन पांच शव बरामद हुए है। इनमें से चार सुन्नी डैम के दोघरी क्षेत्र में मिले जबकि एक शव नोगली में सतलुज नदी में मिला। अभी तक कुल 15 शव मिले है। इनमें से पांच की शिनाख्त हो पाई है और अन्य शवों का डीएनए मैच करवाया जा रहा है।