हिमाचल अपडेट,चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 तम्बू मोड़ के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गयी।हादसे के दौरान बस में चालक-परिचालक समेत 20 से 25 लोग सवार थे लेकिन शुक्र है भगवान का सवारियों को केवल हलकी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार बस शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी।जैसे ही बस तम्बू मोड़ के पास पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित हो गई। इस दौरान बस सड़क की रेलिंग को तोड़ते हुए बिजली के खंभे टकरा कर अटक गई।
Author: Kullu Update
Post Views: 90