Search
Close this search box.

सुन्दर ठाकुर ने झूला पुल के माध्यम से मलाणा जाकर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का लिया जायज़ा

कुल्लू अपडेट,मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा पर्यटन एवं परिवहन सुन्दर सिंह ठाकुर हाल ही में कुल्लू में आई आपदा के बाद से स्वयं प्रशासनिक अमले सहित तत्परता से पुनरुद्धार के कार्यों में सक्रिय होकर हर क्षेत्र में जाकर पुनरुद्धार कार्यों के दिशानिर्देश एवं गति दे रहे हैं।

सीपीएस ने आज झूला पुल के माध्यम से मलाणा जाकर यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया।

उन्होंने कहा कि मलाणा के लिए ईंधन, राशन, दवाइयों सहित सभी आवश्यक खाद्य पदार्थों तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि मलाणा गांव की सड़क के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां पर तुरन्त समाधान के तौर पर झूला पुल की व्यवस्था की गई है वहीं दो अन्य झूले की व्यवस्था सीधे मलाणा में सामान के आवागमन के लिए की जा रही है।

मलाणा के लिए बिजली की आपूर्ति को बहाल करने के लिए विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कार्य किया जा रहा है ताकि शीघ्रातिशीघ्र मलाणा गांव के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

सिपीएस ने कहा कि पिछले दिनों कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर आई आपदा जिसमें कई स्थानों पर बादल फटने के कारण जान माल का नुकसान हुआ परंतु सरकार व प्रशासन की मुस्तैदी, तत्परता तथा त्वरित राहत- बचाव अभियान के कारण आपदा से निपटने तथा नुकसान को कम करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि कुल्लू के पार्वती घाटी के मलाणा नाले में आई बाढ़ के कारण जहां पिछले दिनों मलाणा एक तथा मलाणा दो परियोजना में डैम साइट पर पानी भर जाने के कारण नाले में जलस्तर बढ़ गया था, जिसके कारण नाले के साथ लगते घरों तथा भूमि को भारी नुकसान हुआ। इस नाले के साथ लगते गांव बलादी तथा चौकी में काफी नुकसान हुआ।

प्रशासन को जैसे ही बादल फटने की सूचना मिली तुरंत ही पार्वती नदी के किनारे बसे सभी गांव को आगाह किया गया तथा उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश, एसडीएम विकास शुक्ला सहित समस्त अधिकारी आपदा प्रबंधन के कार्य में जुट गये थे तथा सीपीएस ने स्वयं ही इस अभियान का मोर्चा संभाल लिया था।

संभावित खतरे के क्षेत्रों को जिया भुंतर तक खाली करवाया गया। बलादी तथा चौकी गांव को भी तुरंत खाली करवाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके पश्चात वहां के पशुधन को भी सुरक्षित पहुंचाया गया । उसके उपरांत नाले के साथ मशीनों द्वारा कार्य करके नाले के बहाव को दुरुस्त किया गया ताकि जमीनों को सुरक्षित किया जा सके। यह कार्य अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा कि बलादी गांव को जोड़ने के लिए झूले पुल लगाया गया है तथा यहां के लोगों को अधिक सुविधा मिले इसे लिए एक और झूला पुल लगाया जा रहा है।

सीपीएस ने आज मलाणा के लिए बने झूला पुल से जाकर कार्यों का जायज़ा लिया तथा कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम विकास शुक्ला तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज