Search
Close this search box.

पति ने किया अवार्ड मिलने की ख़ुशी,घर में धाम का आयोजन,लीलावंती को बधाई देने उमड़े लोग

कुल्लू अपडेट,प्रदेश के बुनकर जगत से जुड़े लोगों व हथकरघा प्रेमियों के लिए ख़ुशी का माहौल है। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की लीला वंती का चयन राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार के लिए हुआ था । जिसके बाद से ही कुल्लू में खुशी का माहौल है। लीला वंती पत्नी बलविंदर पाल गांव अंगू डोभी डाकघर पूईद जिला कुल्लू को वर्ष 2023 का राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार के लिए चयन हुआ था । जिसके बाद 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय हथकरघा सम्मेलन में इन्हें राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस से पहले उनके पति को भी राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि से पुरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है। कुल्लू पहुंचने पर लीलवंती का परिजनों द्वारा स्वागत किया गया। लीलावंती ने बताया की इस अवार्ड को पाकर वह काफी खुश है। उन्होने बताया की उन्होने यह काम अपने पिता और पति से सीखा है। उन्होंने आगे बताया की उनके पति को भी इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्होने अन्य लोगों से भी अपील की है की हथकरघा के काम को अपनाएं और अपनी संस्कृति को देश विदेश में फैलाये।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज