कुल्लू अपडेट,शनिवार को रैला पंचायत के शरण गांव स्वच्छ भारत मिशन थीम पर स्वच्छता की अलख जगाई गई । महिला मंडल तिचना द्वारा आयोजित इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में महिला मंडल की करीब 18 महिलाओं ने शरण, नालटी व तिचना गांव में साफ -सफाई की तथा गांव की गलियों को संवारा । महिला मंडल की प्रधान कला देवी व सचिव यान दासी ने बताया कि इस दौरान गांव रास्ते भी साफ किए तथा रास्ते में उगी झाड़ियों व अनावश्यक घास को भी हटाया गया । उन्होंने बताया कि गांव के रास्तों में बरसात से घास काफ़ी बढ़ कमी था जिस कारण छोटे बच्चों व बुजुर्गों को कीड़े -मकोड़े का भी खतरा बढ़ गया था । ऐसे में महिला मंडल ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश देते हुए स्वयं भी साफ़-सफाई की ।
Author: Kullu Update
Post Views: 132