टेक अपडेट ,दिग्गज टेक कंपनी गूगल यूजर्स को ढेर सारी सर्विस देता है। अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको इस खबर से बढ़िया जानकारी मिल सकती है। दरअसल, गूगल के अंतर्गत काम करने वाली कंपनी यूट्यूब का इस्तेमाल तो हर कोई करता है, ऐसे में यूट्यूब में नए-नए फीचर्स आते रहते हैं। यूट्यूब में जल्द ही एक कमाल का फीचर आने वाला है, इस फीचर की मदद से यूजर्स को काफी बड़ा फायदा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब एक खास फीचर की टेस्टिंग शुरू कर चुका है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आने वाले फीचर का नाम स्लीप टाइमर है। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है, ऐसे में इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
स्लीप टाइमर फीचर की जानकारी :-
- यह तो आप जानते ही होंगे कि दुनियाभर में यूट्यूब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है। गूगल ने बताया है कि वह जल्द ही यूट्यूब पर स्लीप टाइमर फीचर लाने वाला है।
- गूगल का आने वाला फीचर एक स्लीप टाइमर एक निर्धारित समय के बाद प्लेबैक को खुद ही बंद करने के लिए सेट हो जाएगा।
- गूगल के मुताबिक, स्लीप टाइमर फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान होगा।
- गूगल ने बताया है कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग मेन्यू में जाकर वीडियो इंटरफेस के साथ गियर आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।
- हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को अकाउंट में लॉगइन करना होगा।
स्लीप टाइमर फीचर का किसे मिलेगा फायदा :-
- गूगल के मुताबिक, स्लीप टाइमर फीचर के तहत यूजर्स को 10, 15, 20, 30, 45 और 60 मिनट के बाद प्लेबैक रोकने का विकल्प मिलेगा।
- अभी यूट्यूब में वीडियो खत्म होने के बाद आगे आने वाली वीडियो को खुद ही रोकने की सुविधा मिलती है, मगर यह फीचर फिलहाल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
- इस सुविधा का फायदा लेने के लिए प्रीमियम यूजर्स यूट्यूब के होम पेज पर जा सकते हैं।
- इसके साथ ही यूट्यूब का यह फीचर उन लोगों के ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, जो रात को सोने से पहले यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं। इस फीचर की मदद से कुछ समय बाद वीडियो खुद ही रुक जाएंगी।
Author: Kullu Update
Post Views: 43