नौकरी अपडेट ,ये पद दक्षिण रेलवे ने निकाले हैं. इनके तहत कुल 2438 अप्रेंटिस पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. आवेदन पिछले काफी समय से हो रहा है और अब लास्ट डेट आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. कल यानी 12 अगस्त 2024 इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है.आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एसआर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – sr.indianrailways.gov.in. आवेदन 22 जुलाई से हो रहे हैं. अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं-12वीं पास की हो. साथ ही कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आवेदन के लिए एज लिमिट 15 से 22 साल है. कुछ पदों के लिए 24 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. सेलेक्शन के लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. मेरिट के आधार पर चयन होगा. इसके बाद चुने गए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी, पीएच और महिला कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है. स्टाइपेंड रेलवे के नियमों के अनुसार मिलेगा.