Search
Close this search box.

ऊना की जेजों खड्ड में बही इनोवा गाड़ी, आठ की मौत, एक रेस्क्यू,सीएम सुक्खू ने कहा,खबर अत्यंत दुखद है

हिमाचल अपडेट,आज सुबह बारिश के बाद बढ़े जलस्तर के कारण टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग पर जेजों खड्ड में एक इनोवा गाड़ी बह गई। गाड़ी में कुल नौ लोग सवार थे। हादसे में आठ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है।शादी समारोह में जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। सभी कुछ देर के लिए रुके। तभी पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन का चालक पानी को पार करने लगा तो इनोवा का चालक भी उसके पीछे हो लिया।आठ की मौत, एक रेस्क्यू
इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गए। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों से किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य छह लोगों के शव भी बरामद हो चुके हैं। वहीं, एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा बहने वाले सभी लोग ऊना के देहलां गांव के रहने वाले हैं। हालांकि अभी शवों की पूरी शिनाख्त होना बाकी है। ऊना हादसे में बहने वालों की सूची
दीपक भाटिआ पुत्र सुरजीत भाटिआ
निवासी देहलां निकट माहलपुर
1 पिता सुरजीत पुत्र गुरदास राम
2 माता सास परमजीत कौर
3 चाचा सरूप चंद
4 मासी बिंदर
5 मासी शिन्नो
6 लड़की भावना (18)
7लड़की अंजू (20)
8 लड़का हरमीत (12)
वही सीएम सुक्खू ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखा कि ऊना ज़िले के देहलां गांव के निवासी लगभग 9 लोगों के जेजो (हिमाचल- पंजाब बॉर्डर) के पास तेज पानी के बहाव के कारण हादसे का शिकार होने की ख़बर अत्यंत दुःखद है।
मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ। राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस मुश्किल घड़ी में साहस दें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज