कुल्लू अपडेट ,पिछले कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश में बदल फटने की घटनाएं सामने आयी थी। कुल्लू जिले के निरमंड (Nirmand Cloud Burst) में बादल फट गया है. यहां पर एक ही परिवार के पांच लोगों सहित कुल 7 लोग पानी में बह गए हैं. यहां पर बारिश के बाद निरमंड के बागीपुल में 31 जुलाई की रात करीब एक बजे कुर्पन नदी ने बाढ़ आ गई. बाढ़ में 7 लोग लापता हो गए और दर्जनों गाड़ियां भी बह गई हैं. बाढ़ इतनी भयंकर थी कि अपने साथ पांच से ज्यादा मकानों को भी बहा ले गई. लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था जिसके बाद उन्होने यहां पर वैली ब्रिज बनाने की घोषणा की थी। अब विक्रमादित्य सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है की बाग़ीपुल में वैली ब्रिज बनकर तैयार हो चुका है। उन्होने इस बारे में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होने लिखा है की बाग़ीपुल ज़िला कुल्लू में रिकॉर्ड समय 5 दिन में वैली ब्रिज बन कर तैयार हो गया हैं, कल हम विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनता के साथ यहाँ उपस्थित रहेंगे।
हिमाचल के हित सर्वश्रेष्ठ,
प्रदेश के विकास में हम कोई कमी नहीं आने देंगे